अमेरिकी परमाणु हथियारों के आधुनिकीकरण में लगेंगे 1200 अरब डॉलर
बुधवार, 1 नवंबर 2017 (12:40 IST)
वॉशिंगटन। कांग्रेस के बजट विश्लेषकों का अनुमान है कि अमेरिका के मौजूदा परमाणु हथियारों में आमूल-चूल बदलाव करते हुए उनका आधुनिकीकरण करने की दीघर्कालिक योजना पर 1200 अरब डॉलर खर्च होने की संभावना है।
कांग्रेसनल बजट कार्यालय ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि यह खर्च अगले करीब 30 वर्षों में आएगा। इसके तहत फिलहाल पुराने माने जा रहे सभी परमाणु हथियारों को बदल दिया जाएगा।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान परमाणु हथियारों में आमूल-चूल परिवर्तन करने की बात कही थी। (भाषा)