अमेरिकी सीनेट ने पारित किया कर सुधार विधेयक, ट्रंप की बड़ी जीत

शनिवार, 2 दिसंबर 2017 (16:12 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन शनिवार को मामूली अंतराल से महत्वपूर्ण कर सुधार विधेयक को पारित करने में सफल रहे जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए उनके कार्यकाल के पहले साल में एक बड़ी विधायी जीत माना जा रहा है।
 
रातभर चले मैराथन सत्र में 31 साल में देश के सबसे बड़े कर सुधार को 49 के मुकाबले 51 मतों से पारित कर दिया गया। इस दौरान विधेयक में अंतिम समय में संशोधनों को लेकर रिपब्लिकनों में आंतरिक मतभेद और डेमोक्रेटों का गुस्सा विफल रहा तथा विधेयक पारित हो गया।
 
विधेयक के सीनेट संस्करण और हाल में प्रतिनिधि सभा द्वारा पारित विधेयक अब एक कानून के रूप में तब्दील होगा। इसके दोनों संस्करणों में नाटकीय रूप से कॉर्पोरेट कर की दर को 35 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत तथा लोगों के सभी आय स्तरों पर केंद्रित और कर कटौती कर दी गई।
 
ट्रंप बार-बार जोर देते रहे हैं कि वे साल के अंत तक इस विधेयक को अपनी मेज पर देखना चाहते हैं। विधेयक से संबंधित मतों की गिनती होने के बाद रिपब्लिकनों ने एक-दूसरे को बधाई दी, एक-दूसरे से हाथ मिलाए और एक-दूसरे को गले लगाया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी