वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुख्यधारा की मीडिया को 'बेईमानी और खराब रिपोर्टिंग' के लिए अपना बहुप्रचारित 'फेक न्यूज अवॉर्ड्स' 17 जनवरी को देंगे। ये अवॉर्ड्स रविवार को दिए जाने थे, लेकिन इन्हें टाल दिया गया है और अब ये 17 जनवरी को दिए जाएंगे।
ट्रंप ने 2 जनवरी को कहा था कि वे 'बेईमानी और खराब रिपोर्टिंग' के लिए मीडिया संस्थानों को पुरस्कार देंगे। उन्होंने 'फेक न्यूज' शब्दावली का ईजाद राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान किया था। ट्रंप अक्सर सीएनएन, दि न्यूयॉर्क टाइम्स और दि वॉशिंगटन पोस्ट को 'फेक मीडिया' कहते हैं। (भाषा)