व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी का यह बयान ऐसे समय आया, जब शुक्रवार को मीडिया में यह खबर छाई रही कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अगला निशाना भारत हो सकता है। इसमें भारत के खिलाफ सेक्शन-301 जांच शुरू किया जाना शामिल है।
अधिकारी ने कहा कि बड़ी चिंता ई-वाणिज्य पर भारत सरकार द्वारा हाल में लगाए गए प्रतिबंध और डाटा का स्थानीयकरण करने के नियम हैं। इससे अमेरिकी कंपनियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है, साथ ही निवेश माहौल पर भी असर पड़ा है।