गौरतलब है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किम से कहा था कि विश्व चाहता है कि वह अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता में आगे बढ़ें। जिनपिंग ने गुरुवार को उत्तर कोरिया के दौरे के दौरान कहा था कि वे कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में एक 'सकारात्मक और रचनात्मक' भूमिका निभाने को तैयार हैं।
जिनपिंग ने उत्तर कोरिया का दौरा जापान में होने वाले 'ग्रुप ऑफ 20' के शिखर सम्मेलन से इतर ट्रंप के साथ होने वाली बैठक से 1 सप्ताह पहले किया है। वर्तमान समय में अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापारिक युद्ध के बीच ट्रंप और जिनपिंग के बीच होने जा रही यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है और चीन के साथ उत्तर कोरिया के मित्रतापूर्ण संबंध का असर भी इस पर पड़ सकता है। (वार्ता)