चीन से आयातित माल पर अमेरिका की ट्रंप सरकार हुई सख्त

गुरुवार, 15 मार्च 2018 (23:18 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन में बने उत्पादों के आयात के खिलाफ और कार्रवाई कर सकते हैं क्योंकि वह मानते हैं कि अमेरिकी कारोबार को विदेशी प्रतिस्पर्धियों ने अब तक 'ठगा' है और वह अब उनके लिए बराबरी का अवसर चाहते हैं।


व्हाइट हाउस ने आज यह बात कही। अमेरिका का चीन के साथ व्यापार घाटा करीब500 अरब डॉलर के बराबर है। ट्रंप सत्ता में आने के बाद से इस व्यापार घाटे को कम करने की बात कर रहे हैं, जो कि मुख्य रूप से चीन के अनुचित व्यापार गतिविधियों के कारण हैं।
व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव राज शाह ने कहा, 'उनका उद्देश्य मुक्त, निष्पक्ष और पारस्परिक व्यापार समझौते हैं। वह इसके लिए आगे बढ़ रहे हैं और इससे के लिए अतिरिक्त कार्रवाई हो सकती है।' शाह उन मीडिया रिपोर्ट्स से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे जिनमें कहा गया था कि ट्रंप सरकार चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

शाह ने कहा, 'राष्ट्रपति का दृढ़ विश्वास है कि अतीत में विदेशी व्यापार प्रतिद्वंदियों और सहयोगियों ने अमेरिकी कामगारों और अमेरिकी व्यापारों को ठगा है और वह चाहते हैं कि सभी को बराबर का अवसर मिले।' उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में ट्रंप ने इस्पात के आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क और एल्युमीनियम के आयात पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी