अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वे दुनियाभर के देशों को अमेरिका के साथ समझौता करने के लिए 90 दिनों का समय दे रहे हैं। 31 जुलाई को समझौते की तारीख खत्म हो गई। इस दिन ट्रम्प ने 100 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लगाया। जिन देशों ने अमेरिका के साथ समझौता किया, उन पर 10 से 20% टैरिफ लगा और जिन देशों ने ऐसा नहीं किया, उन पर 25 से 50% का टैरिफ लगा। भारत पर 25% का टैरिफ लगा, क्योंकि उसने ट्रम्प की शर्तें नहीं मानीं।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूसी तेल खरीद पर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
30 जुलाई को, ट्रम्प ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। pic.twitter.com/IAYq4TeDdH
नरेंद्र मोदी के दोस्त ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया।
— Congress (@INCIndia) August 6, 2025
ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ कदम उठा रहे हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी उनका नाम तक नहीं लेते।
नरेंद्र मोदी- हिम्मत कीजिए, ट्रंप को जवाब दीजिए।