कोरोना संक्रमित होने के बाद सोमवार को पहली रैली करेंगे ट्रंप

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020 (08:17 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद सोमवार को फ्लोरिडा में पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। ट्रंप चुनाव अभियान ने बयान जारी कर यह जानकारी दी।

ट्रंप अभियान ने कहा कि ट्रंप फ्लोरिडा के सैनफोर्ड में सोमवार को आयोजित होने वाले 'अमेरिका को फिर से महान बनाओ' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
 
इससे पहले एबीसी न्यूज के शुक्रवार को बताया था कि ट्रंप कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद शनिवार को व्हाइट हाउस में अपना पहला सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। वहीं व्हाइट हाउस के चिकित्सक सीन कॉनले ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति शनिवार तक सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए फिर से पटरी पर होंगे।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को दरअसल 1 सप्ताह पहले कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें उपचार प्राप्त करने के लिए कहा था। डॉक्टरों ने सोमवार को ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी दे दी थी और उन्होंने अपना काम करना जारी रखते हुए कहा था कि वे इलाज प्राप्त करने के बाद अच्छा महसूस कर रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी