बंगाल में मनाई जाने वाली 'दुर्गा पूजा' को वैश्विक पटल पर एक नई पहचान मिली है। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र संघ की कल्चर यूनिट UNESCO ने बुधवार को इसे मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल करने का ऐलान किया है।
खबरों के मुताबिक, यूनेस्को ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में 13 से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाले अपने अंतर सरकारी समिति के 16वें सत्र के दौरान कोलकाता में मनाई जाने वाली दुर्गा पूजा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया है।
पूरे देश में इसे नवरात्रों के रूप में मनाया जाता है। वैसे तो पूरे देश से लेकर विदेशों में भी दुर्गा पूजा का आयोजन होता है, लेकिन बंगाल और उसमें भी खासकर कोलकाता में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा काफी विख्यात है।