क्विटो। इक्वाडोर में गुरुवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गई।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप का केन्द्र पोर्टोविजो के उत्तर-उत्तर पश्चिम में 100 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि इक्वाडोर में गत शनिवार को आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप के तगड़े झटके से मरने वालों की संख्या 587 तक पहुंच गई है जबकि चार हजार से अधिक लोग घायल हो गए और बड़े पैमाने पर जानमाल की हानि हुई है। (वार्ता)