ईरान की राजधानी तेहरान के दक्षिण में लगभग 1,000 किलोमीटर (620 मील) की दूरी पर स्थित कुखेर्द की आबादी लगभग 4,000 है, जो कृषि समुदाय के हैं। सरकारी टेलीविजन ने बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई में स्थित था। टीवी ने भूकंप को लेकर तत्काल कोई अन्य जानकारी नहीं दी।
देश के आपातकालीन विभाग ने कहा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि दक्षिणी प्रांत होर्मोजगन के स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि बचाव दल अभी भी जांच कर रहे हैं। 5 से अधिक की तीव्रता वाले भूकंप पुरानी इमारतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।