मस्क ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा कि ऐसा लगता है कि यह आतंकी घटना है। दोनों साइबर ट्रक और आत्मघाती एफ-150 ट्रक रेंटल वेबसाइट Turo से ही किराए पर लिए गए थे। ऐसे में कहीं न कहीं दोनों का संबंध है। उन्होंने कहा कि साइबर ट्रक में विस्फोट अपने आप नहीं हुआ बल्कि उसमें या तो आतिशबाजी की गई या फिर उसमें विस्फोटक लदा था।
लास वेगास में हुए साइबर ट्रक धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हुए हैं। वहीं न्यू ओर्लियंस शहर में नए साल का जश्न मना रही भीड़ को एक ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई और 30 लोग घायल हैं।
लास वेगास के शेरिफ केविन मैकमहिल ने बताया कि इलेक्ट्रिक गाड़ी होटल के शीशे के गेट पर रुकी, जिसके बाद इसमें बड़ा विस्फोट हुआ और आग लग गई। साइबर ट्रक के अंदर एक व्यक्ति को मृत पाया गया। अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि मरने वाला पुरुष है या महिला। हादसे में सात लोगों को चोटें आईं। एफबीआई इस घटना की जांच में जुटी है।
अमेरिकी जांच अधिकारियों के अनुसार, साइबर ट्रक में पटाखे, गैस टैंक और कैंपिंग फ्यूल थे, जिनमें आग लगी और ये तीनों एक ही डेटोनेशन सिस्टम से जुड़े थे, जिसका कंट्रोल ड्राइवर के पास था। फिलहाल जांच एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं कि न्यू ऑर्लियंस की घटना और लास वेगास की घटना में कोई संबंध तो नहीं हैं।