पाकिस्तान में ईशनिंदक फेसबुक पेजों के खिलाफ मामला दर्ज
गुरुवार, 9 मार्च 2017 (20:09 IST)
इस्लामाबाद। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सोशल मीडिया पर ईशनिंदक सामग्री डालने को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
हाईकोर्ट ने ईशनिंदक फेसबुक पेजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया, जिसके बाद रामान थाने में मामला दर्ज किया गया।
प्राथमिकी में कहा गया है, इन पृष्ठों पर साझा की गई सामग्री से मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि ईशनिंदा कानून की प्रासंगिक धाराएं इस अपराध के कथित अपराधी के विरुद्ध लगाई गई हैं।
न्यायमूर्ति शौकत अजीज सिद्दीकी ने सात मार्च को गृहमंत्री निसार अली खान को सोशल मीडिया पर ईशनिंदक सामग्री तक पहुंच खत्म करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आदेश दिया था। (भाषा)