कैलिफोर्निया के स्‍कूल में फायरिंग, संदिग्‍ध हिरासत में

शनिवार, 12 मई 2018 (10:57 IST)
वॉशिंगटन। कैलिफोर्निया के एक हाईस्कूल में शुक्रवार को किसी अज्ञात हमलावर द्वारा गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। साथ ही पुलिस ने एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है। सुरक्षाबलों ने हमलावर की तलाश तेज कर दी है।


खबरों के मुताबिक, यहां कैलिफोर्निया के स्‍कूल में गोलीबारी की घटना सामने आई है। किसी अज्ञात हमलावर ने फायरिंग की है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। बंदूकधारी हमलावर स्‍कूल में घुसा है और उसने अंधाधुंध फायरिंग की।

स्‍कूल का नाम हाईलैंड हाईस्‍कूल बताया जाता है। यह स्कूल लॉस एंजिल्स से 97 किलोमीटर दूर है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संदिग्ध और गोली का शिकार होने वाला, जो कि अभी अस्पताल में भर्ती है, वे स्कूल के ही छात्र हैं? पुलिस ने साथ ही बताया कि कैलिफोर्निया के हाईलैंड हाईस्कूल में मौके से एक बंदूक भी बरामद की गई है।

लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग ने अपने टि्वटर पर संदिग्ध को 'स्पेन का रहने वाला किशोर' बताया है, हालांकि अभी उसकी पूरी पहचान नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी एक कॉलेज में एक बंदूकधारी ने फायरिंग की थी जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी