अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में गोलीबारी, 3 लोगों की मौत
रविवार, 21 फ़रवरी 2021 (12:37 IST)
मेतैरी (अमेरिका)। अमेरिका में न्यू ओर्लियंस के एक उपनगर स्थित एक दुकान में शनिवार को हुई गोलीबारी में हमलावर सहित 3 लोगों की मौत हो गई।
जेफरसन पेरिश शेरिफ (कानून प्रवर्तन अधिकारी) के कार्यालय ने बताया कि हमलावर दुकान में दाखिल हुआ और उसने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके जवाब में दुकान के कर्मियों और ग्राहकों ने भी गोली चलाई, जिससे हमलावर मारा गया।
शेरिफ जोसफ लोपिंटो ने बताया कि गोलीबारी की घटना शनिवार अपराह्न करीब दो बजकर 50 मिनट पर उपनगर मेतैरी स्थित जेफरसन नामक बंदूक की दुकान में हुई।
शेरिफ ने बताया कि हमलावर ने शुरुआत में दुकान के भीतर दो लोगों पर हमला किया और उसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने इमारत के बाहर एवं भीतर से बंदूकधारी पर गोली चलाई।
लोपिंटो ने बताया कि दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है एवं उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कई लोगों ने गोली चलाई और जांचकर्ता पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। (भाषा)