स्थानीय सुरक्षाबल ने एक बयान में बताया कि यह अभियान इसी महीने एक फ्रांसीसी सैनिक के मारे जाने के बाद चलाया गया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई और जमीनी हमले किए गए, हालांकि आतंकवादी संगठन की पहचान नहीं हो पाई है।
माली लगातार इस्लामिक आतंकवादी हिंसा से प्रभावित रहा है। 2013 में फ्रांस ने वहां पर बड़े स्तर पर अभियान चलाया था। माली ने इस कारण से अपने देश में अगले 6 माह तक के लिए आपातकाल की अवधि बढ़ा ली है। दक्षिणी पड़ोसी, बुर्किना फासो में हिंसा के कारण पिछले साल दर्जनों लोग मारे गए थे।