जर्मन अस्पताल का दावा, एलेक्सी नवेलनी को जहर देने के मिले संकेत

सोमवार, 24 अगस्त 2020 (23:27 IST)
बर्लिन। रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी का इलाज कर रहे जर्मनी के अस्पताल ने कहा कि जांच में उन्हें जहर देने के संकेत मिले हैं।

चेरिते अस्पताल ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि शनिवार से यहां भर्ती नवेलनी का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की है और उनमें ‘कोलेलिनेस्टरेज़ इनहिबिटर’ नामक रसायन के अंश मिले हैं।

कोलेलिनेस्टरेज़ इनहिबिटर एक वृहद पदार्थ है जो कई दवाओं के साथ कीटनाशकों में भी मौजूद होता है। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि इस वक्त उन्हें नहीं पता कि यह पदार्थ कैसे नवेलनी के शरीर में पहुंचा।

अस्पताल ने कहा, मरीज को अब भी गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है और वह कोमा में हैं। उनकी हालत गंभीर है, लेकिन अभी उनकी जान को खतरा नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी