पिचाई के अनुसार नौगटन के कार्यकाल में गूगल के साथ करीब 70,000 लोग जुड़े। नौगटन ने कहा कि वे पिचाई और मुख्य वित्तीय अधिकारी रूथ पोराट के साथ उनका विकल्प ढूंढने में मदद करेंगे। नौगटन ने कहा कि मेरे पति और मैंने करीब 6 साल बाद अपने परिवार के पास न्यूयॉर्क जाने का फैसला किया है।