चीन की महान दीवार का एक हिस्सा गिरा

रविवार, 9 अक्टूबर 2016 (10:10 IST)
बीजिंग। चीन के शांक्सी प्रांत में तेज आंधी के कारण 500 वर्ष पुरानी महान दीवार (ग्रेट वॉल) का एक हिस्सा गिर गया। इस महान दीवार का निर्माण मिंग वंश के दौरान करीब 500 साल पहले हुआ था। इसे 'मून गेट' भी कहा जाता है।
 
अधिकारियों ने बताया कि तेज आंधी में इस दीवार का एक हिस्सा गिर गया, हालांकि उन्होंने इस अफवाह को खारिज कर दिया कि दीवार के हिस्से की गिरने की वजह यह है कि स्थानीय ग्रामीण इसकी ईंटों का इस्तेमाल निर्माण कार्य में कर रहे थे।
 
गौरतलब है कि चीन की स्टेट काउंसिल की तरफ से 2006 में ग्रेट वॉल संरक्षण अध्यादेश पारित किया गया था ताकि इस दीवार के संरक्षण से संबंधित नियमों को मजबूत बनाया जा सके। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें