यह बीमारी बीमार चूहों से मनुष्यों में फैलती है। यह या तो मूत्र विसर्जन, लार या वायरस से दूषित होने वाली धूल के साथ संपर्क के माध्यम से फैलता है। वाशिंगटन के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डेविड जॉनसन ने कहा कि मौजूदा संक्रमण से 20 से 50 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष और महिलाएं प्रभावित हो रही हैं। (वार्ता)