अमेरिका में हिन्दूफोबिया : साड़ी पहनी 14 हिन्दू महिलाओं पर हमला, एक महिला की कलाई टूटी

शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (14:39 IST)
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में घृणा अपराध की विभिन्न घटनाओं के तहत एक व्यक्ति ने कम से कम 14 ऐसी हिन्दू महिलाओं पर हमले किए जिन्होंने साड़ी या कोई अन्य पारंपरिक पोशाक पहन रखी थी बिंदी लगा रखी थी और आभूषण धारण कर रखे थे। इनमें से 1 महिला की कलाई टूट गई है।
 
सांता क्लारा काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय के अनुसार 37 वर्षीय लाथन जॉनसन ने हिन्दू महिलाओं को कथित रूप से निशाना बनाया और उनके आभूषण भी छीन लिए। प्राधिकारियों ने बताया कि जून में शुरू हुआ यह सिलसिला करीब 2 महीने चला। 'एबीसी7 न्यूज' ने बताया कि आरोपी ने इस दौरान कई महिलाओं को चोट भी पहुंचाई जिनमें से अधिकतर की आयु 50 वर्ष से 73 वर्ष के बीच थी।
 
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने ऐसे ही एक मामले में एक महिला को जमीन पर कथित रूप से धक्का दिया, उसके पति के चेहरे पर मुक्का मारा और महिला का हार छीनकर एक कार में बैठकर फरार हो गया। इसमें बताया गया है कि इसी प्रकार के एक अन्य मामले में आरोपी के हमले में एक महिला की कलाई टूट गई।
 
जॉनसन को सांता क्लारा पुलिस विभाग और यूएस मार्शल के कार्यालय ने गिरफ्तार किया है। दोषी ठहराए जाने पर उसे अधिकतम 63 साल की सजा हो सकती है। इस मामले की अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी। जॉनसन द्वारा चोरी किए गए गले के हारों की कीमत करीब 35,000 डॉलर है।
 
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय ने बताया कि जिन महिलाओं पर हमला हुआ, उनमें से लगभग सभी ने साड़ी या उसी प्रकार की कोई अन्य पारंपरिक पोशाक पहन रखी थी, बिंदी लगा रखी थी और आभूषण धारण कर रखे थे। 'हिन्दू अमेरिकन फाउंडेशन' के सदस्य समीर कालरा ने कहा कि हम घृणा अपराध और ऑनलाइन हिन्दूफोबिया (हिन्दुओं के प्रति घृणा) के मामलों में वृद्धि देख रहे हैं। इस मामले में अभियोग चलाकर हम एक मजबूत संदेश देंगे।
 
Edited by: Ravindra Gupta (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी