नई दिल्ली। अमेरिका के कैलीफोर्निया में नौकरी नहीं मिलने से निराश एक वेब डेवलपर डेविड कासरेज ने नौकरी ढूंढने का अलग ही तरीका चुना। वह शुक्रवार की सुबह वो सिलिकन वैली में एक सड़क किनारे एक बेंच पर खड़े हो गए। उनके हाथ में एक बोर्ड था, जिस पर उनके बेघर और बेरोजगार होने के बारे में लिखा था। साथ ही वो अपने रिज्यूमे भी लिए हुए थे। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर वाइरल हो गई। देखते ही देखते गूगल समेत 200 से ज्यादा कंपनियों ने उन्हें नौकरी का ऑफर दे दिया।