पाकिस्तान में इमरान खान की शादी को लेकर बहस छिड़ी

बुधवार, 7 जनवरी 2015 (21:47 IST)
कराची। रूढ़िवादी पाकिस्तान में शायद ही राजनेताओं की निजी जिंदगी पर चर्चा होती है लेकिन क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की शादी की खबरें देश में सबसे ज्यादा चर्चा वाला विषय बन गया है और बहुत सारे लोग उनकी होने वाली पत्नी के उनकी पार्टी में एक प्रभावशाली भूमिका निभाने की उम्मीद कर रहे हैं।
टिप्पणीकारों का मानना है कि इमरान की बीबीसी की पूर्व पत्रकार रेहाम खान से शादी की आधिकारिक पुष्टि से उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की किस्मत में बदलाव का संकेत भी हो सकता है।
 
पीटीआई के एक वरिष्ठ नेता ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि जब भी इमरान शादी की पुष्टि करें, उन्हें लगता है कि डॉन न्यूज चैनल पर एक राजनीतिक टॉक शो की मेजबानी करने वाली रेहाम पार्टी के मामलों में एक प्रभावशाली भूमिका निभाएंगी।
 
नेता ने कहा, ‘उन्होंने अपने टॉक शो में पार्टी और इमरान का मजबूती से बचाव किया है और ऐसे संकेत हैं कि एक बार शादी की पुष्टि होने पर उन्हें एक आधिकारिक पद मिलेगा।’ 
 
रेहाम के पाकिस्तानी राजनीति में आने की उम्मीदों के बीच राजनीतिक टिप्पणीकार चेतावनी दे रहे हैं कि 62 वर्षीय आकर्षक नेता की शादी से देश की महिला मतदाताओं से मिलने वाले समर्थन में कमी भी आ सकती है।
 
पीटीआई के एक दूसरे नेता ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, ‘यह मजाक जैसा लगेगा लेकिन यह एक सच्चाई है कि हमारी रैलियों और धरनों में आने वाली बहुत सारी महिलाएं इमरान के करिश्माई व्यक्तित्व से आकर्षित होती हैं।’ (भाषा)
 
रेहाम की खूबसूरती पर 'बोल्ड' हो गए इमरान खान
 

वेबदुनिया पर पढ़ें