ऐसी भी खबरें हैं कि बुशरा मेनका के पुत्र के बानी गाला में रुकने के बाद से इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम खान के साथ नजदीकियां बढ़ी हैं। यह भी कहा गया है कि इमरान खान की बहन जो तीसरे निकाह से खुश नहीं थीं, वह भी बानी गाला में रह रही हैं और घर में चल रहे नवनिर्माण के काम में काफी सक्रिय हैं और इसकी वजह से भी दोनों के बीच मतभेद को बल मिला है।
दोनों के बीच विवाद को लेकर कहा जा रहा है कि इमरान खान के पालतू कुत्तों का रहना भी एक वजह है। अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले बुशरा के कहने पर पूर्व क्रिकेटर के घर से निकाले गए कुत्ते एक बार फिर घर में आ गए हैं। इमरान खान ने हालांकि कुत्तों को निकाले जाने के समाचारों का यह कहते हुए खंडन किया था कि जो उनका प्यारा कुत्ता शेरू था और जिसकी बात की जा रही है वह कई साल पहले ही मर चुका है। खबरों के अनुसार कुत्तों के रहने से आध्यात्मिक प्रवृत्ति की बुशरा की गतिविधियों पर प्रभाव पड़ता था और इसी वजह से वह कुत्तों को घर से हटाने की मांग कर रही थीं। (वार्ता)