पाकिस्तान में विपक्षी पार्टियां यह दावा कर रही हैं कि सेना की वजह से इमरान खान को जीत मिली है, लेकिन इमरान के सफल चुनावी अभियान के पीछे 5 करोड़ वोटर्स का डेटाबेस और मोबाइल ऐप है। नेशनल असेंबली में पीटीआई को 116, नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को 64 और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को 43 सीटें मिलीं।