इस्लामाबाद। रविवार-शनिवार देर रात पाकिस्तान में सियासी ड्रामा चलता रहा। बहुमत सिद्ध नहीं होने के कारण इमरान की सरकार गिर गई। इसके बाद भी इमरान ने हार नहीं मानी है। रविवार को उन्होंने इस्लामाबाद में अपनी पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया। जहां आगे की रणनीति तैयार की गई। इमरान अब लोगों से दोबारा स्वतंत्रता संग्राम शुरू करने की अपील कर रहे हैं।
इमरान ने ट्वीट में लिखा- 1947 में पाकिस्तान एक स्वतंत्र देश बना, लेकिन स्वतंत्रता संग्राम आज फिर से सत्ता परिवर्तन की एक विदेशी साजिश के खिलाफ शुरू होता है। हमेशा देश के लोग ही अपनी संप्रभुता और लोकतंत्र की रक्षा करते हैं। इसके अलावा इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने नेशनल असेंबली में सामूहिक इस्तीफा देने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक जब शाहबाज शरीफ का शपथ ग्रहण हो जाएगा, तो उनकी पार्टी के सदस्य इस्तीफा देना शुरू करेंगे।