उन्होंने कहा कि हम फैसले के खिलाफ निश्चित तौर पर अपील करेंगे, लेकिन हम आरोपों का ब्योरा और फैसले की प्रति उपलब्ध होने तक यह नहीं कर सकते इसलिए मेरी पहली मांग यह थी कि आरोप पत्र का ब्योरा और फैसले की प्रति उपलब्ध कराई जाए।
राजनयिक पहुंच के भारत के आग्रह को पाकिस्तान द्वारा ठुकराने पर निराशा प्रकट करते हुए भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि उन्होंने राजनयिक पहुंच के हमारे आग्रह को 13 बार (पिछले 1 साल में) ठुकरा दिया। मैंने सख्ती से यह कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून और मानवीय आधार पर राजनयिक पहुंच दी जाए, क्योंकि वह भारतीय नागरिक है। भारत राजनयिक विकल्पों के अलावा कानूनी उपायों पर भी विचार कर रहा है।