रूस में होने वाले सालाना अंतरराष्ट्रीय आर्मी गेम्स में होने वाली टैंक रेस में भारतीय सेना ने अपने टी 90 टैंक से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 19 देशों के सामने शक्ति प्रदर्शन किया। रूस के अलाबीनो में 2013 से हर साल अंतरराष्ट्रीय आर्मी गेम्स होते हैं जिसमें कई देश अपनी-अपनी सेना की टीमें उतारते हैं। इस प्रतियोगिता में कई तरह के इवेंट आयोजित किए जाते हैं जिनमें टैंक बायथॉलन प्रमुख आकर्षण का केंद्र होती है। इस गेम में इस बार रूस, चीन, भारत, दक्षिण अफ्रीका, वेनेजुएला, कजाखिस्तान, कोरिया, जापान सहित 19 देशों ने भाग लिया।
इस कठिन प्रतियोगिता में टैंकों की शक्ति, टैंक चालकों की दक्षता और एक नियत समय में बेहद दुर्गम, कीचड़-पानी, पथरीले और अगम्य ट्रैक पर पूरी रफ्तार से टैंक को चलाना होता है और निशाना लगाना होता है। इस प्रतियोगिता के 3 चरण होते हैं। पहले चरण में 12 टीमों का ही क्वालिफाए होता है और 2रे चरण में सिर्फ चार ही टीमें चुनी जाती हैं जो फाइनल में भाग लेती हैं। इन प्रतियोगिताओं में क्रू (चालकदल) के अनुसार अलग-अलग श्रेणियां होती हैं।