नासा का यान लेगा 'मंगल' के जल क्षेत्रों की तस्वीर!

शनिवार, 25 जून 2016 (19:44 IST)
वॉशिंगटन। नासा के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर जीवन के साक्ष्य की खोज की आशा में संभावित जल क्षेत्रों की तस्वीर लेने के लिए क्यूरियोसिटी मार्स रोवर के इस्तेमाल की योजना बनाई है।
इसी क्रम में क्यूरियोसिटी अंतरिक्ष यान अधिक ऊंचाई पर स्थित माउंट शार्प की तरफ बढ़ना  जारी रखेगा और इस चीज का अध्ययन करेगा कि कब तक प्राचीन और जल समृद्ध पर्यावरण  मौजूद था, क्योंकि अब तक ये धारणा रही है कि मंगल ग्रह एक समय के बाद सूख गया था।
 
उन गंतव्यों तक पहुंचने के क्रम में अंतरिक्ष यान उन स्थानों के करीब पहुंच जाएगा, जहां कुछ  ढलानों पर गहरी धारियां मौजूद हैं।
 
इस मार्ग पर आगे बढ़ते समय 1 टन वजन वाला अंतरिक्ष यान संभावित जल क्षेत्रों की तस्वीर  लेगा और मौसम से जुड़े पहलुओं की भी जांच करेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें