भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने का समर्थन

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (20:09 IST)
वॉशिंगटन। भारत के नए राजदूत नवतेज सरना के साथ मुलाकात के दौरान अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने भारत-अमेरिकी  संबंध को और मजबूत करने का संकल्प जताया है।
बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि संबंधों में सुधार को लेकर 'काफी सकारात्मक' बातचीत हुई।  बैठक में आतंकवाद निरोधक, सुरक्षा और द्विपक्षीय व्यापार सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
 
सांसद एलियट एंजल ने गुरुवार को ट्वीट किया कि वॉशिंगटन में भारत के राजदूत नवतेज सरना का स्वागत है।  भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने पर काम करने की इच्छा है। एंजल हाउस फॉरेन अफेयर्स कमिटी के रैंकिंग  मेंबर हैं।
 
सांसद ब्रेड शरमन ने राजनयिक से मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि शुक्रवार को राजदूत नवतेज सरना से मुलाकात  की और भारत तथा अमेरिका के बीच रणनीतिक संबंधों पर चर्चा की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें