वाशिंगटन। पेंटागन ने इराकी शहर फल्लुजा शहर को इस्लामिक स्टेट समूह के कब्जे से वापस अपने नियंत्रण में लाने का स्वागत किया है लेकिन व्यापक तौर पर फैले हुए छलबमों और बचे हुए जिहादी प्रतिरोध की चेतावनी भी दी है। इराकी बलों ने एक माह तक चले अभियान के बाद जिहादियों के सबसे मजबूत गढ़ों में से एक माने जाने वाले फलुजा पर रविवार को कब्जा कर लिया था।
पेंटागन के प्रमुख एश्टन कार्टर ने इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी को मुबारक देते हुए कहा, अमेरिकी सेना और हमारे गठबंधन के सहयोगियों को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस अहम अभियान के तहत इराकी सुरक्षा बलों का सहयोग करने पर गर्व है।