इराक में हवाई हमलों में 13 आईएस आतंकवादी मरे

सोमवार, 15 मई 2017 (12:41 IST)
दुबई। अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना ने इराक के पश्चिमी प्रांत अंबर में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए जिसमें कम से कम 27 आतंकवादी मारे गए हैं।
 
इराकी सेना के कमांडर नोमान अल जौबई ने बताया कि अमेरिकी गठबंधन सेना ने रविवार को सीरिया की सीमा के पास अल कैम शहर में एक इंटरनेट कैफे पर हवाई हमला किया जिसमें 20 आईएस के आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी कैफे को अपने मुख्यालय के तौर पर इस्तेमाल करते थे। 
 
जौबई ने कहा कि एक अन्य हवाई हमला आना शहर में किया गया जिसमें 6 आतंकवादी मारे गए और आईएस के एक ठिकाने को ध्वस्त किया गया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के एक अन्य वाहन को निशाना बनाया गया जिसमें वाहन चालक मारा गया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें