इस मुठभेड़ में दो पुलिस अधिकारियों के मारे जाने एवं करीब 20 अन्य के घायल होने की सूचना है। स्थानीय मीडिया में सिर्फ विदेशियों को ही बंधक बनाए जाने की खबर है। मीडिया का कहना है कि हमलावरों ने 20 विदेशियों को बंधक बनाया है जिसमें से सात इटली के नागरिक शामिल हैं। आई एस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि इस क्षेत्र में आईएस के प्रमुख प्रतिद्वंदी अलकायदा ने भी इसकी जिम्मेदारी ली है लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।