भारत ने लगाया UAPA के तहत ISIS पर प्रतिबंध

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015 (16:53 IST)
नई दिल्ली। इराक और सीरिया में सिलसिलेवार ढंग से बर्बर हमलों और हत्याओं को अंजाम देने  वाले खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस और इसके सहयोगी संगठनों को अवैध गतिविधि  (निरोधक) कानून (यूएपीए) के तहत भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है।
गृह मंत्रालय ने आतंकी समूह को प्रतिबंधित करते हुए कहा कि भारत से युवाओं की इस संगठन में  नियुक्ति और उनको कट्टर बनाया जाना देश के लिए चिंता का विषय है, खासतौर पर तब जबकि  ऐसे युवाओं के भारत लौटने पर इसका असर राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ने की आशंका हो।
 
मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि इस्लामिक स्टेट (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड  लेवेंट, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) देश और इसके सभी रूपों को यूएपीए के तहत भारत  में गैरकानूनी घोषित किया गया है।
 
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 16 दिसंबर 2014 को संसद में कहा था कि मध्य-पूर्व के इस समूह को  संयुक्त राष्ट्र की अनुसूची के तहत पहले ही भारत में प्रतिबंधित घोषित किया जा चुका है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें