पाक से परमाणु बम खरीदेगा आईएस, अमेरिका पर करेगा हमला...

शनिवार, 23 मई 2015 (16:00 IST)
रक्का। कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दावा किया कि वह पाकिस्तान से परमाणु बम खरीदेगा और इस बम को अमेरिका में तस्करी के जरिए भेजेगा और उसे सबक सिखाएगा।
 
बंधक बनाए गए फोटो पत्रकार जॉन कैंटली ने आईएसआईएस की मैगजीन 'दाबिक' के लिए लिखे एक लेख में कहा है कि इस्लामिक स्टेट के लिए परमाणु बम हासिल करने को लेकर परिस्थितियां पिछले साल के मुकाबले काफी आसान हैं।
 
जॉन कैंटली को आईएस ने दो साल पहले बंधक बना लिया था, वह उनका इस्तेमाल अपने तमाम धमकी भरे संदेश जारी करने के लिए करता रहा है।
 
'द परफेक्ट स्टॉर्म' नाम से लिखे लेख में कैंटली ने लिखा है कि आईएस के पास बैंक में कई अरब डॉलर जमा हैं और वह पाकिस्तान के भ्रष्ट अफसरों को खरीद कर जल्द ही परमाणु बम हासिल कर लेगा। लेख में परमाणु हथियारों की तस्करी कर उत्तरी अमेरिका के देशों में पहुंचाने की भी धमकी दी गई है।
 
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी संगठन ने अपने लेख में कहा है, 'हम हमेशा कहते रहे हैं कि अमेरिका को सबक सिखाना हमारा लक्ष्य है।' 
 
लेख में आईएस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस्लामिक स्टेट बेकाबू जंगल की आग की तरह एक सीमा से दूसरी सीमा में फैल रहा है और वह दिन दूर नहीं, जब पश्चिमी देश भी उसकी जद में होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें