रिपोर्ट में कहा गया कि जिन देशों में आतंकवाद के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, वहां से इस आतंकवादी दूसरे देशों में जा रहे हैं जिससे कि इस क्षेत्र समेत दुनिया के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा है। बैठक में दोनों देशों ने आतंकवाद के खतरों से मुकाबला करने के लिए क्षेत्रीय सहयोग पर जोर दिया।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ तथा रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव के बीच पिछले महीने हुई बैठक में भी अफगानिस्तान में आईएस की मौजूदगी पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई थी। दोनों नेताओं ने माना था कि अफगानिस्तान में आईएस के खिलाफ अमेरिका तथा नाटो प्रभावकारी ढंग से कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। (वार्ता)