इराक में आईएस के हमले में 24 की मौत

मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (10:44 IST)
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के सदर शहर में सोमवार को हुए आत्मघाती कार बम धमाके में 24 लोगों की मौत हो गई और आतंकवादियों ने मंगलवार को समारा में दो पुलिस थानों पर हमला किया।
 
सूत्रों के मुताबिक बगदाद से 100 किलोमीटर उत्तर में स्थित समारा शहर में आत्मघाती जैकेट पहने बंदूकधारियों ने दो पुलिस थानों पर हमला कर कम से कम सात पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। अंतिम समाचार मिलने तक सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच झड़प जारी थी और इलाके में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है।
                       
बगदाद में अन्य चार हमलों को छोड़कर मंगलवार तड़के हुए हमले में नौ लोगों की मौत हो गई। इस तरह से गत तीन दिनों में हुए हमले में अबतक कुल 60 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से कुछ हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें