इसराइल ने गाजा के स्कूल पर किए हवाई हमले, 5 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत, दर्जनों हुए घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (20:41 IST)
Israel-Hamas war News : उत्तरी गाजा में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर बृहस्पतिवार को इसराइल द्वारा किए गए हमले में 5 बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। उत्तरी गाज़ा में मंत्रालय की आपातकालीन इकाई के प्रमुख फारेस अबू हमज़ा ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। कई महिलाएं और बच्चे गंभीर हालत में हैं।
 
गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इसराइली सेना ने कहा कि हमले में स्कूल में एकत्र हुए दर्जनों हमास और इस्लामिक जिहाद चरमपंथियों को निशाना बनाया गया। यह हमला जबालिया स्थित अबू हुसैन स्कूल पर हुआ, जो उत्तरी गाजा में एक शहरी शरणार्थी शिविर है, जहां इसराइल एक सप्ताह से अधिक समय से बड़ा हवाई और जमीनी अभियान चला रहा है।
ALSO READ: इसराइल ने गाजा पर किया हवाई हमला, दर्जनों लोगों की मौत, चेतावनी के बाद सैकड़ों ने छोड़ा घर
उत्तरी गाज़ा में मंत्रालय की आपातकालीन इकाई के प्रमुख फारेस अबू हमज़ा ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पास के कमाल अदवान अस्पताल को हताहतों का इलाज करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हमज़ा ने कहा, कई महिलाएं और बच्चे गंभीर हालत में हैं।
ALSO READ: इजराइल - हमास युद्ध: गाजा में पसरा सदमा और बर्बादी
सेना ने कहा कि उसने स्कूल के अंदर दोनों चरमपंथियों समूहों द्वारा संचालित कमांड सेंटर को निशाना बनाया। इसने उन दर्जनों लोगों के नामों की सूची दी, जिन्हें उसने चरमपंथी बताया और वे हमले के समय मौजूद थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी