इटली का ताज़ा चुनाव परिणाम इस वर्ष के अब तक 4 महत्पूर्ण यूरोपीय चुनावों में इसी रुझान की पुष्टि करता है। ये चार देश हैं हंगरी, फ्रांस, स्वीडन और अब इटली। इटली में रविवार, 25 सितंबर को हुए चुनाव की मुख्य विजेता, 45 वर्षीय जॉर्जिया मेलोनी जब तक प्रधानमंत्री का पदभर संभालेंगी, तब तक 30 अक्टूबर बहुत निकट आ चुका होगा। यह तारीख़ इटली के इतिहास का एक बहुत ही कलंकित दिन है। हिटलर का घनिष्ठ मित्र रहा इटली का फ़ासीवादी तानाशाह बेनीतो मुसोलिनी, ठीक 100 पहले, 1922 के 30 अक्टूबर के दिन ही सत्तारूढ़ हुआ था।