संयुक्त राष्ट्र के लिए भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर अंजनि कुमार ने गुरुवार को पारंपरिक हथियारों पर महासभा की ‘फर्स्ट कमेटी’ की चर्चा में कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए हैं जो तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। यह कमेटी भारत के अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पालन करने के आचरण से अवगत है।
कुमार ने कहा कि पाकिस्तान महासभा कमेटी, संयुक्त राष्ट्र के अन्य संगठनों और अन्य बहुपक्षीय मंचों के ‘एजेंडे से अलग’ मुद्दे उठाकर उनका कीमती समय नष्ट करना जारी रखे हुए है। कुमार ने कहा कि मैं इस मुद्दे पर और कुछ कहने से परहेज करूंगा ताकि इस कमेटी का और समय नष्ट नहीं हो।