जेडी वेंस रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्‍ट्रपति उम्मीदवार, क्या है भारत से कनेक्शन?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 16 जुलाई 2024 (09:27 IST)
US Election : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए ओहायो से सीनेटर जेडी वेंस के नाम पर मुहर लगा दी। जेडी की पत्नी उषा वेंस भी कमला हैरिस की तरह ही भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। इस नाते वे भारत के दामाद हुए। ALSO READ: Donald Trump Attack : अमेरिकी चुनाव की तस्वीर बदली, अब दोनों पार्टियां कैसे प्रतिक्रिया देंगी?
 
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा, 'लंबे विचार-विमर्श के बाद और कई अन्य प्रतिभाशाली लोगों को ध्यान में रखते हुए मैंने फैसला किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पद संभालने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति ओहायो के राज्य के सीनेटर जेडी वेंस हैं।'
 
अगर ट्रंप अमेरिकी चुनाव जीत जाते हैं तो जेडी अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति होंगे। जेडी वेंस लेखक, निवेशक और डोनाल्ड ट्रंप के आलोचक रह चुके हैं। ऐसे में कई लोगों को यह नाम चौंका रहा है। ALSO READ: 3 माह पहले ही एक पादरी ने कर दी थी ट्रंप पर हमले की भविष्यवाणी, वायरल वीडियो में और क्या कहा
 
वेंस का भारत कनेक्शन : जेडी वेंस ने 2014 में भारतीय मूल की ऊषा चिलुकुरी से शादी की थी। ऊषा और जेडी के 3 बच्चे ईवान, विवेक और मीराबेल हैं। ऊषा के मां-बाप भारत से अमेरिका जाकर बस गए थे। ऊषा सेन डियागो में पली बढ़ीं। उन्होंने येल से ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी की और फिर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री की।
 
उषा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स की क्लर्क के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। इन दिनों ऊषा वकालत कर रही हैं। वेंस उन्हें अपना आध्‍यात्मिक गुरु भी बताते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी