ऑनलाइन कार्यक्रम में जो बिडेन ने ट्रंप को बताया देश का पहला नस्लीय राष्ट्रपति

गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (11:28 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बिडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को देश का पहला नस्लीय राष्ट्रपति बताया है। सेवा कर्मचारी अंतरराष्ट्रीय संघ द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में उन्होंने यह बयान दिया।
ALSO READ: जो बिडेन ने कहा, निर्वाचित हुआ तो एच-1बी वीजा निलंबन करेंगे रद्द
कार्यक्रम के दौरान जब एक व्यक्ति ने कोरोनावायरस को लेकर नस्लवाद और राष्ट्रपति के इसे 'चीनी वायरस' बताने के संदर्भ में शिकायत की तो बिडेन ने ट्रंप की आलोचना की और नस्लवाद फैलाने के लिए उन पर निशाना साधा। पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि वे जिस तरह से लोगों से उनके रंग, उनके राष्ट्र को देखकर व्यवहार करते हैं, यह दुखद है।
 
उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्रपति ने कभी ऐसा नहीं किया, कभी नहीं। किसी रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने भी ऐसा नहीं किया। किसी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति ने भी नहीं। हमारे यहां नस्लीय लोग हैं और उन्होंने राष्ट्रपति बनने की भी कोशिश की। वे पहले हैं, जो बन पाए। बिडेन ने कहा कि ट्रंप नस्लवाद का इस्तेमाल वैश्विक महामारी से निपटने की नाकामियों को छुपाने के लिए कर रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी