सहिष्णुता एवं संयम का आदर्श है जॉर्डन - ट्रंप

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (09:21 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से यहां मुलाकात के बाद कहा कि पश्चिम एशिया में जॉर्डन सहिष्णुता एवं संयम के आदर्श के तौर पर काम कर रहा है।
 
'नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट' के दौरान गुरुवार को शाह अब्दुल्ला द्वितीय के साथ हुई मुलाकात में ट्रंप ने जॉर्डन की स्थिरता, सुरक्षा और समृद्धि के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता जाहिर की।
 
व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप ने शाह के नेतृत्व में क्षेत्र में शांति और स्थिरिता को बढ़ावा देने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। साथ ही आईएसआईएस को हराने में जॉर्डन के अहम योगदान को रेखांकित किया और सीरिया में सुरक्षित क्षेत्रों को विकसित करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की।
 
व्हाइट हाउस ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका, जॉर्डन के साथ सुरक्षा और आर्थिक साझेदारी मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्ध है। राष्ट्रपति ने सहिष्णुता एवं संयम के आदर्श के तौर पर जॉर्डन की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित किया।
 
जॉर्डन के शाह पश्चिम एशिया के पहले नेता हैं जिन्होंने ट्रंप और उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने शाह के निकट भविष्य में आधिकारिक यात्रा पर दोबारा वाशिंगटन आने पर भी बातचीत की। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें