कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एक बार फिर सत्ता पर विराजमान होने के करीब हैं। ट्रूडो की लिबरल पार्टी को 157 सीटें मिली हैं, जबकि सिख नेता भारतवंशी जगमीत सिंह की पार्टी न्यू डेमोक्रेट्स को कुल 24 सीटें मिली हैं। ऐसे में अगर वे जस्टिन ट्रूडो की पार्टी का समर्थन करते हैं, तो उनकी राह आसान हो जाएगी।
खबरों के मुताबिक, कनाडा में 21 अक्टूबर को हुए आम चुनाव के नतीजे आ गए हैं और मौजूदा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एक बार फिर सत्ता पर विराजमान होने के करीब हैं। ट्रूडो की पार्टी को बहुमत के आंकड़े के लिए कुल 170 सीटों की जरूरत है।
ट्रूडो की पार्टी को 157 सीटें मिली हैं, जबकि बहुमत के लिए उसे 13 सीटों की जरूरत है। वहीं जगमीत सिंह की पार्टी न्यू डेमोक्रेट्स को कुल 24 सीटें मिली हैं। ऐसे में अगर वे ट्रूडो की पार्टी का समर्थन करते हैं, तो वे आसानी से प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
पेशे से क्रिमिनल वकील भारतवंशी जगमीत सिंह ने साल 2011 से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की और पहला ही चुनाव हार गए। 2015 में उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया और 2017 में पार्टी की कमान दे दी गई। वे कई बार प्रो-खालिस्तानी रैलियों में शामिल हो चुके हैं, जिसकी वजह से भारत में उनका काफी विरोध भी हुआ है।