उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद समिति केसीएनए ने बताया कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने शक्तिशाली परमाणु हमले के एक अन्य माध्यम को हासिल करने पर अत्यधिक संतोष जाहिर किया। इस हमले का अर्थ है कि देश की ताकत में भारी इजाफा हुआ है। दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि मिसाइल का प्रक्षेपण रविवार को कुसोंग के निकट किया गया और यह मिसाइल जापान सागर में गिरने से पहले पूर्व में लगभग 500 किमी तक की दूरी तक गई।
केसीएनए ने कहा कि किम ने इस परीक्षण की तैयारियों का खुद दिशा-निर्देशन किया। संवाद समिति ने इसे सतह से सतह पर मार कर सकने में सक्षम लंबी दूरी की एक बैलिस्टिक मिसाइल पुकगुकसोंग-2 बताया, जो 'कोरियाई शैली की नई रणनीतिक हथियार प्रणाली' है। (भाषा)