किम जोंग उन पर सवार है पागलपन : हेली

सोमवार, 15 मई 2017 (12:36 IST)
वॉशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन पर 'पागलपन' सवार है।
 
उत्तर कोरिया की ओर से रविवार को एक और मिसाइल परीक्षण के बाद सुहेली की यह टिप्पणी आई है। सुहेली ने कहा कि मिसाइल परीक्षण दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति मून जे-इन को संदेश देने के लिए किया गया है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने कहा कि उत्तर कोरिया की यह कार्रवाई उकसावे वाली है।
 
उन ने हाल ही में कहा था कि वह अमेरिका के साथ बातचीत करना चाहता है बशर्ते कि हालात ठीक हों। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि सही परिस्थितियों में उन के साथ बातचीत करने में उन्हें खुशी होगी।
 
सुहेली ने कहा कि ट्रंप के साथ मुलाकात करने के लिए मिसाइल परीक्षण सही तरीका नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक वे हमारी शर्तें पूरी नहीं करते, हम उनके साथ बातचीत नहीं करेंगे। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने इस साल एक के बाद एक कई मिसाइल परीक्षण किए हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें