कुआलालम्पुर। मलेशिया की एक अदालत ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या के आरोपी दो महिलाओं को आज बरी कर दिया गया।
मलेशिया की राजधानी के शाह आलम अदालत में मामले की सुनवाई के बाद दोनों आरोपी महिलाओं इंडोनेशियाई नागरिक सिटी असियाह और वियतनामी नागरिक डोएन थी हूंग को हत्या के आरोप से बरी कर दिया।
गौरतलब है कि कुआलालम्पुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 13 फरवरी को नाम के चेहरे पर जहरीला रसायन डालकर हत्या कर दी गयी थी। इस हत्या के लिए सिटी असियाह और डोएन थी हूंग को आरोपी बनाया गया था। (वार्ता)