इन कीड़ों से सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज फैलाने की अफवाह के बाद वैज्ञानिक और विशेषज्ञों की टीम ने इस मामले की जांचा की और पाया कि यह महज एक अफवाह है। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के मुताबिक ये कीड़े यौन रोग फैलाने में सक्षम नहीं हैं, पर ये जरूर है कि ये लेबोयुल्बेनेअलस नामक एक फंगस इंसानी शरीर में पहुंचा सकते हैं, लेकिन ये फंगस इंसानी शरीर को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचाता है।