थाइलैंड में सबसे अधिक : रिपोर्ट के मुताबिक थाइलैंड में सबसे अधिक 1,62,892 मामलों के साथ गेमिंग खाते लीक हुए जबकि भारत इस सूची में चौथे स्थान पर रहा। डेटा लीक के शिकार होने वाले अन्य देशों में फिलिपीन (99,273), वियतनाम (87,969), इंडोनेशिया (69,909), मलेशिया (37,718), दक्षिण कोरिया (37,097), चीन (18,786), श्रीलंका (10,877) और सिंगापुर (4,262) भी शामिल थे।
ALSO READ: AI का कमाल, Airtel ने 43 दिनों में 10.6 करोड़ से अधिक ग्राहकों को Online Fraud से बचाया