इस्तांबुल के नाइट क्लब में बड़ा हादसा, आग में झुलसे 29 लोगों की मौत, कई गंभीर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (21:25 IST)
Fire in Istanbul nightclub: तुर्की के इस्तांबुल (Istanbul) से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक नाइट क्लब (nightclub) में भीषण आग (Fire) लग गई। मीडिया खबरों के मुताबिक हादसे में करीब 29 लोगों की मौत हो गई जबकि कई गंभीर बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है और हादसे का कारण जानने की कोशिश कर रही है।

5 लोग गिरफ्तार : यह नाइट क्लब आवासीय गेरेटेपे जिले में स्थित 16 मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है।  गवर्नर कार्यालय ने कहा कि आग 12:47 (09:47 GMT) पर लगी और घंटों बाद फायर ब्रिगेड ने इस पर काबू पा लिया

इसमें कहा गया है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। मीडिया खबरों के मुताबिक क्लब के प्रबंधन और नवीकरण कार्यों के लिए जिम्मेदार व्यक्ति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी